गुरुग्राम, अक्टूबर 10 -- गुरुग्राम के सेक्टर 10 खांडसा रोड पर गुरुवार को दोपहर करीब ढाई बजे एक निजी बस चालक ने जमकर उत्पात मचाया। तेज रफ्तार और बेकाबू बस ने एक के बाद एक पांच वाहनों में जोरदार टक्कर मार दी। इनमें तीन कार और दो बाइकों टक्कर मारकर सड़क पर अफरा-तफरी मचा दी। गनीमत रही कि इस भीषण हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन वाहनों को काफी नुकसान पहुंचा और सड़क पर लंबा जाम लग गया। हादसे के बाद बस ड्राइवर ने मौके से भागने की कोशिश की, लेकिन एक कार के मालिक ने साहस का परिचय देते हुए अपनी जान की परवाह न करते हुए उसका पीछा किया। फिल्मी अंदाज में कार सवार ने अपनी गाड़ी बस के ठीक आगे लगाकर ड्राइवर को भागने से रोक दिया।नशे में धुत ड्राइवर का हंगामा बस रुकते ही ड्राइवर ने नीचे उतरकर हंगामा शुरू कर दिया। बताया जा रहा है कि ड्राइवर नशे की हालत म...