अमरोहा, अगस्त 28 -- नशे में धुत पिता ने अपने एक माह के मासूम बेटे को बेल्ट से पीट दिया। उसके कानों से खून निकल आया। बचाने आई अपनी पत्नी को भी आरोपी ने बेरहमी से पीट दिया। मासूम को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के गांव रखेड़ा निवासी राकेश शराब पीने का आदी है। बताया जाता है कि वह रोजाना नशा करता है। बुधवार देर शाम भी वह नशे की हालत में घर पहुंचा। उसकी पत्नी धनवती ने शराब पीने का विरोध किया तो दोनों के बीच झगड़ा होने लगा। आरोप है कि वह धनवती को बेल्ट से पीटने लगा। धनवती की गोद में सो रहे एक माह के मासूम बेटे विराज को भी बेल्ट से पीट दिया। उसके कानों से खून निकलने लगा। धनवती ने विराज को बचाया तो राकेश ने उसे फिर से पीट दिया। शोर होने पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। घायल को निजी अस्पताल ले जाया गया। धनवती न...