ललितपुर, फरवरी 15 -- ललितपुर,संवाददाता। थाना बानपुर अन्तर्गत ग्राम तेरा में बीती देर रात्रि नशे में धुत घर आए पिता से लड़ाई झगड़े के दौरान पुत्र ने एक लकड़ी का टुकड़ा उसके सिर पर दे मारा, जिससे वह घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा। सुबह जब परिजनों ने उसको जताया तो वह मृत मिला। घटना की जानकारी के बाद पुलिस ने हत्यारोपित पुत्र को गिरफ्तार करके आवश्यक कार्रवाई की। ग्राम बानपुर अन्तर्गत ग्राम तेरा में रहने वाले पचास वर्षीय हीरालाल अहिरवार पुत्र गोले किसान थे और खेतीबाड़ी करके अपने परिवार का भरण पोषण करते थे। पिछले कुछ दिनों से वह अत्यधिक शराब का सेवन करने लगे थे। जिसकी वजह से परिजनों और उनके बीच आए दिन वाद विवाद कहासुनी हुआ करती थी। बीती देर रात्रि साढ़े बारह बजे के दौरान हीरालाल शराब के नशे में धुत होकर घर आया। शराब पीने को लेकर हीरालाल और उसके पुत्र सोबर...