कौशाम्बी, दिसम्बर 1 -- चरवा, संवाददाता। चरवा थाने के काजू गांव निवासी सुनीता देवी ने अपने पति की मारपीट और घरेलू उत्पीड़न को लेकर सोमवार को तहरीर दी है। महिला ने बताया कि उसका पति लंबे समय से नशे का आदी है। सोमवार को वह नशे की हालत में घर पहुंचा और बिना किसी बात के घर में रखे सामान को तोड़फोड़ करने लगा। विरोध करने पर पति ने उसे बेरहमी से पीट दिया। महिला ने थाने जाकर आरोपी पति के खिलाफ तहरीर दी। तहरीर मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...