मुरादाबाद, जुलाई 21 -- सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के रामगंगा विहार फेस-2 में रविवार रात नशे में धुत युवक ने जमकर उत्पात मचाया। आरोप है कि उसने पड़ोसी के साथ गाली गलौज की और विरोध करने पर एयर पिस्टल निकाल कर फायरिंग कर दहशत फैलाई। मामले में पुलिस ने पड़ोसी की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है। थाना सिविल लाइंस के रामगंगा विहार फेस-2 निवासी अशोक कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि रविवार रात करीब 10:50 बजे पड़ोसी सचिन पांडेय नशे में अपनी कार से सायरन बजाते हुए उनके घर के बाहर आकर गाड़ी रोक दिया। आरोपी ने अनायास ही उन लोगों से गाली गलौज करने लगा। अशोक कुमार के अनुसार उन्होंने और उनके परिवार वालों ने गाली देने से मना किया तो जान से मारने की धमकी देने लगा। इतना ही नहीं आरोपी अपने घर के अंदर जाकर एयर पिस्टल से फायरिंग कर डराने का...