मेरठ, जनवरी 30 -- मेरठ। नगर निगम के चालक ने बुधवार शाम गढ़ रोड पर नशे में बोलेरो कार दौड़ा दी और बुद्धा गार्डन के सामने डिवाइडर पर चढ़ा दी। इस दौरान कार डिवाइडर के बीचों बीच लगे खंभे से जा टकराई ।शुक्र रहा कि हादसे के दौरान कोई हताहत नहीं हुआ। सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची। दूसरी ओर से नगर निगम के कुछ कर्मचारी भी मौके पर पहुंच गए। पता चला कि जो चालक वाहन चला रहा था वह नशे में था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...