रामपुर, दिसम्बर 25 -- बिलासपुर। नशे में धुत दो युवकों ने एक वृद्ध को लोहे की रॉड से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल के परिजनों ने पुलिस को तहरीर सौंप दी है। नगर क्षेत्र से सटे गांव खौदलपुर निवासी गंगाराम द्वारा कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपी गई। उसने बताया कि बीते मंगलवार की रात वह नगर के मंडी गेट स्थित परचूनी की दुकान से सामान लेने गया था। इसी बीच दुकानस्वामी नशे में धुत होने के साथ उससे गाली गलौज करने लगा। उसने जब गाली गलौज का विरोध किया तो दुकानस्वामी ने अपने एक अन्य साथी के साथ उससे मारपीट शुरू कर दी। दोनों व्यक्तियों ने लोहे की रॉड से उसकी खूब पिटाई की तथा रॉड सिर में लगने के कारण वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया। चीख पुकार सुनकर घटना स्थल पर राहगीरों सहित मोहल्लेवासियों की भारी भीड़ जमा हो गई। लोगों ने आनन फानन में घटना से कोतवाली...