धनबाद, अक्टूबर 20 -- राजगंज, प्रतिनिधि। राजगंज के डोमनपुर स्थित जीटी रोड पर रविवार की शाम सात बजे नशे में धुत बाइक सवार दो युवकों ने जमकर हंगामा किया। उन्होंने जीटी रोड से गुजरने वाले टेंपो चालकों और आसपास खड़े ट्रक चालकों को पीटा। इस दौरान पास के भट्टे में एक नाइट गार्ड को भी डंडे से मारकर सिर फोड़ दिया। बताया जाता है कि बाइक (जे एच 10 बी जेड 0844) सवार दोनों युवक धनबाद की ओर से आ रहे थे। वे डोमनपुर गोल्डन पंप के समीप खड़े एक कंटेनर के पास रुके और चालक व खलासी के साथ मारपीट करने लगे। इससे पहले भी उन्होंने एक टेंपो चालक को पीटा था। जब आसपास के लोग दौड़े और भट्ठा के नाइट गार्ड मोहम्मद यूनुस ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, तो उन्हें भी डंडे से मारकर घायल कर दिया। दोनों युवक उन्हें गोली मारने की धमकी भी दे रहे थे। घटना के विरोध में पंप के कुछ ...