अलीगढ़, नवम्बर 14 -- अलीगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। देहलीगेट थाना क्षेत्र के प्रिंस नगर में नशे में धुत दामाद ने ससुरालियों से गाली गलौज कर अभद्रता कर दी। विरोध करने पर मारपीट कर धमकी दे डाली। पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। प्रिंस नगर निवासी योगेन्द्र पाल सिंह ने थाने में दर्ज कराए मुकदमे में कहा है कि उनकी बेटी का दामाद से विवाद चल रहा है। मामला अदालत में विचाराधीन है। बेटी मायके में ही रह रही है। गुरुवार को आरोपी दामाद नशे की हालत में घर पर आ गया। गाली गलौज करते हुए अभद्रता कर दी। विरोध करने पर पुत्र वधू से मारपीट कर धमकी दे डाली। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी रिंकू उर्फ प्रिंस शर्मा निवासी नौरंगाबाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...