फरीदाबाद, अगस्त 31 -- पलवल,संवाददाता। डायल 112 शिकायत पर मानपुर गांव पहुंची तो एक दंपति ने पुलिस पार्टी पर हमला कर दिया। इसी दौरान एक और दंपति ने भी पुलिसकर्मियों से हाथापाई की। इनमें से एक दंपति के नशे में हाेने की बात की जा रही है। मुंडकटी थाना पुलिस ने डायल 112 केप्रभारी की शिकायत पर दो युवक व उनकी पत्नियों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। मुंडकटी थाना प्रभारी तेजपाल के अनुसार, मुंडकटी थाना की डायल 112 पर तैनात इंचार्ज एएसआई राम कुमार ने अपनी शिकायत में बताया कि वह डायल 112 पीसीआर पर बतौर इंचार्ज है। उनके पास मानपुर गांव निवासी विजय की कॉल आई। सूचना मिलते ही वह पीसीआर चालक सिपाही सतेंद्र व एसपीओ जगदीश के साथ मानपुर गांव पहुंच गए। मानपुर गांव में उन्हें विजय अपनी पत्नी के साथ मिला। आरोप है कि दोनों शराब के नशे में थे। उन्हों...