बदायूं, मई 4 -- दोपहर रेलवे लाइन पर बड़ा हादसा होने से टल गया। ओवरब्रिज रेलवे फाटक से ट्रेन गुजरने वाली थी। जिसके चलते गेटमैन ने रेलवे फाटक बंद कर रहा था। इसी दौरान ट्रैक्टर चालक ने रेलवे का बैरियर तोड़ दिया। गेटमैन ने समझदारी दिखाते हुए ट्रैक्टर को हटवाकर ट्रेन को निकाला। इसके बाद रेलवे सुरक्षा बल के जवान मौके पर पहुंचे और ट्रैक्टर व उसके चालक को हिरासत में ले लिया। आरपीएफ ने चालक पर रेलवे एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर ट्रैक्टर को सीज कर दिया है। शनिवार दोपहर ओवरब्रिज रेलवे फाटक पर जाम लगा था। हर किसी को फाटक से निकलने की जल्दी थी। इसी बीच ट्रेन आने का संकेत मिलते ही गेटमैन ने फाटक बंद करना शुरु कर दिया। लेकिन जल्दबाजी के चक्कर में ट्रैक्टर चालक ने रेलवे का बैरियर तोड़ दिया। गनीमत रही ट्रेन दूर थी,वरना बड़ा हादसा हो सकता था। घटना की जानकारी...