मेरठ, सितम्बर 21 -- यूपी पुलिस का रवैया आए दिन चर्चा का विषय बना रहता है। नया मामला मेरठ से सामने आया है। जहां एक चौकी इंचार्ज ने दुकानदार कसे अभद्रता की। नशे में धुत होकर दुकानदार से मीट मांगी। जब युवक ने मीट खत्म होने की बात कही तो चौकी इंचार्ज उसे धमकाने लगा। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। हालांकि लाइव हिन्दुस्तान इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। ये मामला रोहटा क्षेत्र का बताया जा रहा है। तीन मिनट के वीडियो में चौकी इंचार्ज, सिपाही के साथ चिकन शॉप पर पहुंचकर वर्दी की हनक दिखाते हुए डेढ़ किलो मुर्गे का मीट चौकी भिजवाने की मांग करता दिख रहा है। दुकानदार ने कहा कि मीट खत्म हो गया है तो इस पर चौकी इंचार्ज गुस्से में आकर धमकी दी। हालांकि दुकानदार कल मीट भेजने का आश्वासन दिया। वायरल वीडियो शनिवार देर रात का बत...