भागलपुर, अक्टूबर 31 -- खरीक थाना क्षेत्र में चौकीदार मुरारी पासवान के भाई छोटू पासवान की दबंगई सामने आई है। बुधवार देर रात नशे में धुत छोटू ने तलवार के बल पर सैलून संचालक प्रिंस कुमार से एक हजार रुपये लूटी, उनकी बाइक क्षतिग्रस्त की और दूसरे राहगीर पर भी हमला किया। पुलिस पहुंची तो आरोपी ने गाली-गलौज कर वर्दी फाड़ दी। खरीक पुलिस ने छोटू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पीड़ित सैलून संचालक प्रिंस कुमार ने थाने में दर्ज प्राथमिकी में बताया कि बुधवार रात करीब साढ़े नौ बजे दुकान बंद कर बाइक से घर लौट रहे थे। खरीक बाजार ठाकुरबाड़ी चौक पहुंचते ही नशे में धुत छोटू पासवान ने तलवार दिखाकर रोका और जानलेवा हमला किया। प्रिंस ने छलांग लगाई तो तलवार बाइक की टंकी में लगी और वे बाल-बाल बचे। छोटू ने पांच हजार रुपये रंगदारी मांगी, न देने पर जेब से एक हजार रुपये ...