लखनऊ, सितम्बर 7 -- मोहनलालगंज में किसानपथ के पास रायबरेली हाईवे पर खड़े ट्रक को सिपाही और होमगार्ड ने हटाने को कहा तो चालक हमलावर हो गया। चालक ने दोनों से मारपीट की और ट्रक से कुचलने का प्रयास किया। नशे में धुत चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मोहनलालगंज पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। मोहनलालगंज थाने में तैनात सिपाही अमित कुमार, होमगार्ड राम लखन के साथ शुक्रवार रात करीब डेढ बजे पॉलीगान से गश्त कर रहे थे। इस बीच किसानपथ के पास रायबरेली हाईवे पर ट्रक सड़क पर खड़ा है। इससे वाहनों के आवागमन में दिक्कत हो रही थी। मार्ग बाधित होते देख दोनों ने चालक सर्वेश कुमार साहू से ट्रक हटाने को कहा। आरोप है कि ट्रक चालक नशे की हालत में था। वह सिपाही व होमगार्ड से भिड़ गया। ट्रक चालक ने पुलिस कर्मियों पर ट्रक चढ़ाने का भी प्रयास किया। सिपाही ने फोन कर थाने स...