वरिष्ठ संवाददाता, अक्टूबर 25 -- यूपी के आगरा में शुक्रवार की रात हुए भीषण हादसे ने लोगों के दिल दहला दिए। नशे में धुत चालक ने कार मौत बनकर दौड़ाई और सड़क किनारे खड़े पांच लोगों की जान ले ली। मरने वालों में एक महिला और चार पुरुष हैं। हादसे से आक्रोशित लोगों ने बवाल करने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उस पर काबू पा लिया। भयावह हादसा रात करीब साढ़े आठ बजे का है। अंशुल गुप्ता के नाम से पंजीकृत टाटा नेक्सन कार दयालबाग के 100 फुटा रोड की तरफ से तेज रफ्तार में आ रही थी। नगला बूढ़ी चौराहे पर कार चालक ने पहले आवास विकास सेक्टर 1 निवासी जोमैटो डिलीवरी ब्वॉय भानु प्रताप मिश्रा (25) को तेज टक्कर मार दी। इसमें भानु उछलकर सड़क पर गिरा और उसकी मौत हो गई। यह भी पढ़ें- कारोबारी ने इंटर छात्रा को फ्लैट में बुला किया रेप, इंस्टाग्राम पर हुई थी दोस्ती इसके ब...