रामपुर, नवम्बर 11 -- मंगलवार की दोपहर एक तेज रफ्तार सीएनजी लोडेड कंटेनर ने पीछे से बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार चोटिल हो गया जबकि उसकी बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने कंटेनर चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है। अभी मामले में रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है। जानकारी के अनुसार, स्वार कोतवाली क्षेत्र के गांव नोगजा निवासी नफीस अहमद मंगलवार की दोपहर बिजलीघर जा रहे थे। इसी दौरान बाजपुर की ओर से आ रही सीएनजी लोडेड कंटेनर ने गलत साइड से आकर उनकी बाइक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। बताया गया है कि कंटेनर चालक शराब के नशे में धुत होकर वाहन चला रहा था। टक्कर के बाद वह वाहन लेकर भागने लगा लेकिन गांगन नगली के पास मौजूद लोगों ने पीछा कर वाहन को रोक लिया। चालक नशे में इतना धुत था कि खड़ा भी नहीं हो पा र...