मुजफ्फर नगर, जून 4 -- नगर पंचायत मीरापुर के जेसीबी चालक ने शराब के नशे में धुत होकर जमकर उत्पात मचाया। इस दौरान नशे की हालत में जेसीबी चलाते हुए चालक ने सड़क किनारे खड़ी एक बाइक को क्षतिग्रस्त कर दिया। इस दौरान मार्ग से गुजरने वाले कई लोग बाल बाल बचे। जिसके बाद लोगों ने हंगामा करते हुए बामुश्किल जेसीबी चालक को रोका। नगर पंचायत मीरापुर की लापरवाही के चलते बुधवार को कई लोगों की जान जा सकती थी। बुधवार की शाम नगर पंचायत की जेसीबी चालक शुभम नशे में धुत होकर दिल्ली-पौड़ी राजमार्ग की ओर से जेसीबी मशीन को लेकर कान्हा गऊशाला जा रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रास्ते मे जेसीबी चालक की नशे की हालत के चलते कई वाहनों में टक्कर लगने से बच गई लेकिन जब जेसीबी चालक मशीन लेकर गऊशाला के गेट पर पहुंचा तो यहां सड़क किनारे खड़ी एक बाइक पर जेसीबी चालक ने जेसीबी ...