रामगढ़, जून 16 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। रामगढ़ से पतरातू की ओर आ रही एक तेज़ रफ्तार एसयूवी (जेएच01डी-1126) ने रविवार को तीन अलग-अलग बाइकों को टक्कर मार कर क्षतिग्रस्त कर दिया। स्थानीय लोगों के अनुसार, एसयूवी का चालक नशे में धुत था। पहले उसने चैनगड़ा गांव के पास एक बाइक को टक्कर मारी, फिर भुरकुंडा में दो और बाइकों को धक्का मारते हुए आगे बढ़ गया। घटना के बाद बाइक सवारों और स्थानीय लोगों ने उसका पीछा किया और भुरकुंडा बिरसा चौक के पास वाहन को रोक लिया। बताया जा रहा है कि यदि समय रहते एसयूवी को नहीं रोका जाता, तो वह आगे साप्ताहिक हाट की भीड़ में घुसकर बड़ी जनहानि कर सकता था। उक्त एसयूवी पर भारत सरकार का बोर्ड लगा हुआ था और स्थानीय सूत्रों का कहना है कि यह वाहन रेलवे विभाग में प्रयुक्त होता है। सूचना मिलते ही भुरकुंडा थाना पुलिस मौके पर पहुं...