झांसी, जुलाई 22 -- झांसी (बबीना), संवाददाता। बबीना थाना क्षेत्रान्तर्गत सुकवां-ढुकवां बांध मार्ग पर पार्टी मनाकर लौट रहे नशे में धुत कार सवारों ने बाइक सवारों को कुचल दिया। हादसे में कंपटीशन की तैयारी कर रहे दो छात्र घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां एक की हालत नाजुक बताई जा रही है। वहीं पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। ललितपुर के पूरा विरधा निवासी 20 वर्षीय शिवम पुत्र मुलायम सिंह रजक प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा है। बीती देर शाम वह अपने एक साथी अमित पुत्र परमेश्वर के साथ बबीना में किताबे खरीदने आया था। जैसे ही बाइक लेकर शक्ति माता मंदिर मोड़ के पास पहुंचे। तभी सुकुवां-ढुकुवां बांध से पार्टी मनाकर लौट रहे कार सवारों ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि बाइक के परखचे उड़ गए। वहीं शिवम् और अमित चपेट मे...