देवघर, मई 30 -- देवघर,प्रतिनिधि। नगर थाना क्षेत्र के बरजंगी चौक के समीप गुरुवार शाम 6 बजे एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब नशे में धुत एक कार चालक ने लापरवाही और तेज गति से वाहन चलाते हुए पुलिसकर्मी को घायल करने की कोशिश की। घटना लगभग शाम 6 बजे बजरंगी चौक के पास की है, जहां नगर थाना की गश्ती पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए चालक को पकड़ लिया और वाहन को जब्त कर लिया। मिली जानकारी के अनुसार, उक्त कार चालक टावर चौक की ओर से पुराना प्राइवेट बस स्टैंड की ओर तेज रफ्तार में जा रहा था। उसकी लापरवाही भरी ड्राइविंग को देखकर गश्ती पदाधिकारी ने उसे रोकने के लिए इशारा किया। लेकिन जैसे ही पुलिसकर्मी ने हाथ देकर गाड़ी रुकवाने की कोशिश की, चालक ने गाड़ी धीमी करते हुए चालाकी से पुलिसकर्मी का हाथ पकड़कर उसे घसीटने का कोशिस किया। जिससे वह सड़क पर गिर पड़े। गनी...