रामपुर, दिसम्बर 3 -- शादी में दूल्हा पक्ष की कार ने दो लोगों को रौंद दिया। हादसे में वे बुरी तरह जख्मी हो गए। पुलिस ने नामजद तहरीर के आधार पर कार चालक पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। शेखूपुरा गांव निवासी हरकिशोर के अनुसार पहली नवम्बर की रात को गांव में धर्मेंद्र की बहन की बारात आई थी। इसमें दूल्हा पक्ष की ओर से अर्टिगा कार आई थी। इसे संभल जिले के बहजाेई थाना क्षेत्र के गांव मझौला निवासी आकाश चला रहा था। उसने शराब के नशे में गांव के ही रोहिताश और विजयपाल को टक्कर मारकर बुरी तरह जख्मी कर दिया। हादसे के बाद चालक आकाश मौके से फरार हो गया। घायल दोनों युवकों का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने सुनवाई नहीं की तो हरकिशोर ने एसपी को प्रार्थना पत्र दिया। एसपी के आदेश पर पुलिस ने आराेपी कार चालक पर केस दर्ज कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...