हल्द्वानी, जनवरी 7 -- हल्द्वानी। नहर कवरिंग रोड पर हादसे के बाद मंगलवार को निरीक्षण को पहुंचे कुमाऊं कमिश्नर की गाड़ी को पीछे से आ रहे ई-रिक्शा चालक ने ठोक दिया। इसमें कमिश्नर की गाड़ी के पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। मौके पर पुलिस ने ई-रिक्शा चालक को हिरासत में लिया और मेडिकल कराने पर चालक के नशे में होने की पुष्टि हुई। पुलिस ने चालानी कार्रवाई कर ई-रिक्शा सीज कर दिया है। सोमवार शाम नहर कवरिंग रोड पर एक गड्ढे में बाइक अनियंत्रित होने के बाद 13 साल के किशोर की मौत हो गई थी। इस हादसे के बाद मंगलवार दोपहर करीब पौने दो बजे कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत निरीक्षण के लिए घटनास्थल पर पहुंचे थे। 1:45 बजे जैसे ही कमिश्नर घटनास्थल पर पहुंचे और उनकी गाड़ी रुकी तो पीछे से तेज रफ्तार आ रहे एक ई-रिक्शा चालक ने कमिश्नर की गाड़ी को पीछे से टक्कर मार दी। वा...