सहरसा, अगस्त 27 -- नवहट्टा, एक संवाददाता। रविवार देर रात कोसी पूर्वी तटबंध स्थित हाटी पंचायत के बाराही चौक पर दर्दनाक हादसे में दंपत्ति की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार खाना खाकर घर के बाहर मचान पर सोए 58 वर्षीय लक्ष्मी पासवान और उनकी पत्नी 55 वर्षीय तारा देवी को पुलिस लिखा तेज रफ्तार व अनियंत्रित स्कार्पियो ने कुचल दिया। गाड़ी पलटकर मचान पर चढ़ गई और दंपत्ति की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक पिंटु कुमार भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन आक्रोशित ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। गाड़ी पर पुलिस का बोर्ड लगा था और चालक नशे में धुत पाया गया। उसने वाहन आबकारी विभाग के अधिकारी की होने की बात भी स्वीकार की। घटना के बाद ग्रामीणों व परिजनों ने सोमवार सुबह बाराही चौक को दो घंटे तक जाम कर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और दोषी चालक पर हत...