संवाददाता, मई 11 -- यूपी के बुलंदशहर में गैंगरेप का विरोध करने पर बिहार की बेटी को ऐसी सजा दी गई जिसे देखकर रूह कांप उठी। आरोपियों ने इतनी बेरहमी से उसकी हत्या की कि लाश के आधे हिस्से के चिथड़े सड़क पर बिखर गए। नशे में धुत आरोपियों ने पहले तो युवती को बेरहमी से पीटा और फिर चलती कार से फेंक दिया। इतने पर भी आरोपियों को सब्र नहीं आया और कार युवती के ऊपर चढ़ाकर उसे रौंद डाला। इसके बाद हाइवे पर लाश छोड़कर आरोपी फरार हो गए और अपहृत दूसरी किशोरी से गैंगरेप किया। हाईवे पर पड़ी लाश को वाहन रौंदते रहे। तब कहीं जाकर किसी राहगीर ने पुलिस को सूचना दी और लाश बरामद हुई। पुलिस ने जब शव बरामद किया तो वह बुरी तरह क्षत-विक्षत हो चुका था। मेरठ पुलिस जिसे हादसे में मौत मान रही थी वो दुस्साहसिक हत्याकांड की वारदात निकली। जानी पुलिस को टिमकिया के सामने हाईवे प...