अररिया, अगस्त 19 -- जोकीहाट (एस)। जोकीहाट थाना क्षेत्र के दर्शना गांव के पास रविवार की देर शाम नशे में धुत दो युवकों ने एक व्यक्ति पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दूसरा फरार हो गया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान दर्शना गांव निवासी रंजीत साह के रूप में हुई है। पुलिस ने उसे चिकित्सीय जांच के लिए भेजा, जहां शराब पीने की पुष्टि हुई। इसके बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। उसका साथी धिरेन्द्र साह मौके से फरार हो गया। पीड़ित मनोज साह ने दोनों आरोपियों के खिलाफ जोकीहाट थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी में बताया गया है कि वे अपने साथी मसरूल के साथ बाइक से जोकीहाट से घर लौट रहे थे। इस दौरान दर्शना गांव के पास पहले से मौजूद रंजीत साह और धिरेन्द्र साह ने उन्हें रोका। रंजीत साह...