हाथरस, सितम्बर 29 -- हाथरस। सार्वजनिक धार्मिक सभा के बैनरतले शहर के रामलीला मैदान स्थित बाड़े में चल रहे श्रीकृष्ण और रामलीला महोत्सव के तहत शुक्रवार की रात को रामलीला मंचन के दौरान उस समय हंगामा मच गया, जब मंचन में रावण का संवाद चल रहा था। इसी दौरान नशे में धुत्त एक युवक हाथ में त्रिशूल लेकर मंच पर चढ़ गया। इस दौरान युवक ने वहां मंचन कर रहे कलाकारों से अभद्रता कर दी। इस दौरान वहां काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही। जिसकी वजह से लगभग आधा घंटे रामलीला का मंचन रूका रहा। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और युवक को समझाने का प्रयास किया। इस पर युवक ने पुलिसकर्मी पर भी त्रिशुल से हमले का प्रयास किया। शहर में इन दिनों सार्वजनिक धार्मिक सभा के बैनरतले रामलीला महोत्स का आयोजन किया जा रहा है। महोत्सव के तहत शहर के रामलीला मैदान स्थित बाड़े में वृंदा...