रांची, नवम्बर 10 -- खूंटी, संवाददाता। तोरपा रोड स्थित खूंटीटोली में रविवार की शाम नशे में धुत्त 29 वर्षीय युवक अजय कुमार सिंह उर्फ टिंकू सिंह ने अपने ही कुएं में छलांग लगाकर जान दे दी। घटना के समय उसकी वृद्ध मां तेतरी देवी घर पर मौजूद थीं। बेटे को अचानक कुएं में छलांग लगाते देख वह जोर-जोर से चिल्लाने लगीं। उनकी चीख सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और युवक को बचाने के लिए प्रयास करने लगे। ग्रामीणों ने रस्सी और बांस के सहारे युवक को बाहर निकालने की कोशिश की। इसके बाद कुएं में झागड़ (जालीनुमा उपकरण) डालकर शव कुएं से बाहर निकाला। सूचना मिलने पर खूंटी पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया। अजय, खूंटीटोली निवासी राजकुमार सिंह का पुत्र था। सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया और मामले की छानबीन कर रही है।

हिंदी हिन्...