मुजफ्फर नगर, मई 1 -- शराब पीने से रोकने को लेकर गुस्साए बेटे ने शराब के नशे में अपने पिता की रोटी बनाने वाले लोहे की तवे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। आरोपी पुत्र घर से फरार हो गया। परिजनों ने किसी तरह की पुलिस कार्रवाई नहीं करने तथा शव का पोस्टमार्टम कराने से भी इंकार कर दिया था, लेकिन मौके पर पहुंचे सीओ जानसठ परिजनों को समझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस आरोपी पुत्र की तलाश में जुटी है। कोतवाली जानसठ के गांव अहरोड़ा निवासी सुंदरपाल (70) पुत्र प्रभु गांव मुस्तफाबाद में स्थित पेट्रोल पंप पर साफ सफाई करने की नौकरी करता था। गांव में सुंदरपाल के अलावा घर में उसकी पत्नी लोकेश व तीन बेटों में से एक अविवाहित पुत्र मिंटू रहते हैं। मिंटू गांव में किसान के यहां नौकरी करता है। मिंटू शराब पीने का आदी था। जिसको लेकर उसका पिता सुंदरपाल विरोध क...