बिहारशरीफ, दिसम्बर 3 -- नालंदा, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के कपटिया मोड़ के पास बुधवार को नशे में धुत्त बाइक सवार बीच सड़क पर ही लुढ़क गयी। गनीमत थी कि पीछे से कोई गाड़ी नहीं आ रही थी। हादसे में सूरजपुर निवासी धनंजय मांझी जख्मी हो गया। वह नगर पंचायत में स्वीपर के पद पर काम करता है। नशे की हालत में वह काफी देर तक वहीं पड़ा रहा। स्थानीय लोगों का आरोप है कि सूचना के बाद भी पुलिस नहीं पहुंची। अंत में ग्रामीणों ने ही उसे इलाज के लिए पास के एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया। थानाध्यक्ष सूर्यकांत कुमार ने बताया कि पुलिस सूचना के बाद पहुंची थी। हालांकि, कुछ पता नहीं चला। किसी ने शिकायत भी नहीं की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...