पटना, अगस्त 8 -- दीघा थाना क्षेत्र में गुरुवार की आधी रात नशे में धुत्त बदमाशों ने राजीव नगर निवासी कारोबारी विशाल कुमार सिंह के साथ की मारपीट कर उनका सिर फोड़ दिया। मछली हाट के समीप में घटना घटी। पीड़ित ने आरोपितों द्वारा सोने की चेन और पांच हजार रुपये लूटने का आरोप लगाया है। दीघा पुलिस ने मौके से माइका कालोनी निवासी एक आरोपित राजाबाबू को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि अन्य फरार होने में सफल हो गए। थानेदार संतोष कुमार सिंह ने बताया कि आरोपित पर जानलेवा हमला और शराब पीने की धारा के तहत कार्रवाई की गई है। फरार आरोपितों की तलाश की जा रही है। राजीव नगर के जय प्रकाश नगर निवासी विशाल सिंह कारोबारी और सामाजिक कार्यकर्ता हैं। वह गुरुवार की रात यादव कॉलोनी निवासी एक परिचित के घर उनके परिजन के निधन पर सांत्वना देने गए थे। रात को वह एक परिचित के साथ कार...