नई दिल्ली, जुलाई 8 -- महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के एक नेता के बेटे पर सोमवार को सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर जयश्री मोरे को कथित तौर पर धमकाने और गाली देने का मामला दर्ज किया गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था, जिसमें एक अर्धनग्न हालत में युवक कार के अंदर बैठकर महिला को धमकियां दे रहा था। इसके अलावा वह पुलिस के साथ भी बदतमीजी करता नजर आ रहा था। अधिकारी ने कहा, 'राहिल शेख पर भारतीय न्याय संहिता के तहत महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने और अन्य अपराधों के साथ-साथ शराब पीकर गाड़ी चलाने तथा मोटर वाहन अधिनियम के तहत अन्य उल्लंघनों के लिए मामला दर्ज किया गया है। उन्हें नोटिस तामील करके जाने दिया गया, जबकि उनकी कार जब्त कर ली गई है।'वीडियो में क्या एक वीडियो में मनसे नेता जावेद शेख का बेटा राहिल शेख नशे में धुत होकर अपनी कार की अ...