गाज़ियाबाद, जनवरी 21 -- गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। सिहानी गेट थानाक्षेत्र में हिट एंड रन का मामला सामने आया है। शराब के नशे में तेज रफ्तार और लापरवाही से कार चला रहे एक चालक ने दूसरी कार को जोरदार टक्कर मार दी। घटना के बाद आरोपी चालक बिना रुके मौके से फरार हो गया। घटना के संबंध में पीड़ित ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस का कहना है कि आरोपी चालक की तलाश की जा रही है। विश्वास नगर सिहानी रोड निवासी अंश त्यागी का कहना है कि सात जनवरी की रात वह अपनी कार से बी-ब्लॉक लोहिया नगर मार्ग की ओर जा रहे थे। इसी दौरान एक कार के चालक ने शराब के नशे में तेज गति से गाड़ी चलाते हुए उनकी कार में टक्कर मार दी। इसमें वह बाल-बाल बच गए। पीड़ित का आरोप है कि दुर्घटना के तुरंत बाद आरोपी चालक वाहन रोकने के बजाय खतरनाक ड्राइविंग करते हुए मौके से फरार हो गया। ...