महाराजगंज, अक्टूबर 7 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। जिले में नशे में वाहन चलाने और तेज रफ्तार से बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस ने एसपी सोमेंद्र मीना के निर्देश पर कार्रवाई की रफ्तार तेज कर दी है। अब तक 579 वाहन चालकों पर ड्रंकन ड्राइविंग में भारी जुर्माना लगाया गया है, वहीं दो रोडवेज चालकों के लाइसेंस निरस्तीकरण की संस्तुति की गई है। जिले की प्रमुख सड़कें नेशनल हाईवे हैं, जिन पर बेहतर सड़कों के कारण कई वाहन चालक तेज़ रफ्तार से गाड़ी दौड़ाते हैं। अचानक सामने जानवर या वाहन के आ जाने पर तेज गति के कारण नियंत्रण खो देना और हादसी का शिकार होना आम बात हो गई है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार पिछले एक साल में जिले में 433 सड़क हादसे हो चुके हैं। इसमें 282 जान जा चुकी है। 257 लोग घायल हो चुके हैं। सड़क हादसे में मौत के यह आंकड़े आपराधिक घ...