चम्पावत, अप्रैल 7 -- पुलिस ने शराब पीकर डंपर चला रहे चालक के खिलाफ कार्रवाई कर डंपर को सीज कर दिया है। बीते रविवर को बैराज मार्ग पर बाबा सिद्धनाथ के दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं के ई- रिक्शा को डंपर संख्या यूके 03सीए 2150 ने टक्कर मार दी थी। दुर्घटना में आधा दर्जन श्रद्धालु घायल हो गए थे। कोतवाल चेतन रावत ने बताया कि डंपर चालक आदेश कुमार उर्फ आदित्य निवासी वार्ड नंबर एक टनकपुर के खिलाफ 185, 207, 202 एमवी एक्ट के तहत कार्रवाई कर डंपर सीज कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...