बिजनौर, सितम्बर 13 -- शहर कोतवाली क्षेत्र के बक्शीवाला रोड पर मोहल्ला बुखारा में शुक्रवार शाम अचानक बाइक में आग लग गई। देखते ही देखते बाइक पूरी तरह जलकर राख हो गई, जिससे हड़कंप मच गया। बताया जाता है कि नशे की हालत में छोटे भाई ने बड़ी भाई की बाइक में आग लगा दी। शुक्रवार शाम बुखारा निवासी एक युवक ने नशे में अपने बड़े भाई की घर के बाहर गली में खड़ी बाइक में अचानक लगी दी। जो देखते ही देखते धू-धूकर जलने लगी। आग से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आसपास के लोगों ने तुरंत पानी डालकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। गनीमत रही कि आग की लपटें पास की दुकान तक नहीं पहुंचीं, जिससे बड़ा नुकसान टल गया। बताया जाता है कि युवक नशे का आदी है। नशे की हालत में घटना को अंजाम दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...