कोडरमा, अक्टूबर 13 -- कोडरमा हमारे प्रतिनिधि। तिलैया थाना पुलिस ने छेड़छाड़ के आरोपी युवक को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया है। जानकारी के अनुसार, जयनगर थाना क्षेत्र के मोदी मोहल्ला निवासी उदय कुमार सिंह, पिता स्वर्गीय किशोर सिंह के खिलाफ लंबे समय से शिकायतें आ रही थीं कि वह शराब के नशे में रहकर महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करता और गाली-गलौज करता है। स्थानीय महिलाएं सड़क पर चलते समय लगातार परेशान हो रही थीं। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया और उसे जेल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...