बिजनौर, जून 19 -- मोहल्ला नई सराय निवासी एक महिला ने नशे में धुत तीन व्यक्तियों पर छेड़छाड़ का विरोध करने पर मारपीट व कपड़े फाड़ने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। महिला का आरोप है कि बीच बचाव में उसके परिवार के सदस्य भी घायल हो गए। उधर एएसपी पूर्वी ने मामले में जांच कर पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। पुलिस जांच में लगी हुई है। रुखसार पत्नी मोहम्मद रजी निवासी नई सराय ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह मंगलवार की देर शाम चांद मस्जिद के पास एक रेस्टोरेंट से घरेलू सामान लेने गई थी। रेस्टोरेंट पर पुराना धामपुर निवासी तीन व्यक्ति पहले से खड़े थे। जो आपस में बातचीत कर रहे थे। प्रतीत हो रहा था कि तीनों ने अत्यधिक मात्रा में शराब का सेवन कर रखा है। आरोप है कि जैसे ही उनकी निगाह उस पर पड़ी तो आपराधिक मानसिकता का प्रदर्शन कर अभद्रता ...