गुड़गांव, अक्टूबर 10 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। सेक्टर-10 मार्केट इलाके में गुरुवार दोपहर एक बस चालक ने नशे में पांच वाहनों में टक्कर मार दी। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जब चालक को पकड़ने की कोशिश की तो आरोपी ने पुलिसकर्मी से हाथापाई शुरू कर दी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। यह घटना गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे की है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक निजी बस तेज गति से अनियंत्रित होकर आ रही थी। सेक्टर-10 मार्केट के पास बस चालक अपना संतुलन खो बैठा और उसने सड़क पर खड़े तथा धीमी गति से चल रहे पांच वाहनों को पीछे से रौंद दिया। राहत की बात यह रही कि इस भीषण टक्कर में किसी भी राहगीर या वाहन चालक को गंभीर चोट नहीं आई, लेकिन पांचों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। इनमें तीन कार और दो बाइक शामिल हैं। इससे सड़क पर लंबा जाम लग ...