आगरा, जनवरी 25 -- थाना जगदीशपुरा क्षेत्र में नशे में धुत युवक द्वारा महिला को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी रितेश निवासी रघुवीरपुरम, गढ़ी भदौरिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आवास विकास कॉलोनी, बोदला निवासी डिंपल वर्मा ने बताया कि 21 जनवरी को रितेश नशे की हालत में उसके घर पहुंचा, दरवाजा तोड़ा और अभद्रता करते हुए जान से मारने की धमकी दी। शोर मचाने पर लोग पहुंच गए और उसे बचाया गया। पुलिस जांच में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...