लखनऊ, फरवरी 9 -- मोहनलालगंज। घर के बाहर गाली बक रहे भाई को मना करना युवक को भारी पड़ गया। आरोपी पत्नी के साथ मिलकर भाई की पिटाई कर दी। पुलिस ने आरोपी भाई व भाभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। कल्ली पूरब (घाघ) में रहने वाले आसिफ उर्फ राजा ने बताया कि उसका भाई आरिफ घर के बाहर नशे में गालियां बक रहा था मना करने पर भाई व उसकी पत्नी रोशनी ने हसिया से उस पर हमला कर दिया। जिससे वह जख्मी हो गया। पुलिस ने आरोपी दम्पत्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...