प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 4 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। शहर में एमडीपीजी कॉलेज के पास रविवार रात करीब 10 बजे नशे में गालियां देने पर एक युवक की कार सवार लोगों ने पिटाई कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसके पिता को बुलाया तो वह हाईवे पर लेटकर ड्रामा करने लगा। युवक शहर के अष्टभुजा नगर मोहल्ले का रहने वाला बताया गया। रात करीब 10 बजे वह शराब के नशे में गालियां दे रहा था। तभी कार से पहुंचे लोगों को भी गालियां दे दी। इस पर कार सवार लोगों ने उसकी पिटाई कर दी। वह हाईवे पर लेटकर गालियां देने लगा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसके पिता को बुलाया तो वह भी उसे घर ले जाने में नाकाम रहे। पिता ने बताया कि 12वीं में पढ़ाई के दौरान उसके सिर में चोट लग गई थी। अब उसके साथी शराब पिला देते हैं तो बहक जाता है। देर तक वह सड़क पर लेटकर हंगामा करता रहा। बाद में पुलिस ने एंबुले...