भभुआ, मई 10 -- (पेज तीन) भभुआ। शहर के वार्ड 14 में नशे की हालत में गाली ग्लोज करते हुए रोड़ेबाजी कर घायल करने की घटना हुई। इस मामले में वार्ड 14 निवासी विक्की जायसवाल ने नगर थाना में आवेदन देकर मुकदमा दर्ज कराया है। दर्ज कराए गए मुकदमा में कहा गया है कि नौ मई की रात नौ बजे अनुसूचित जाति टोला में कुछ लोग चबूतरा पर बैठकर नशीला पदार्थ का सेवन कर गाली-ग्लोज कर रहे थे। इसका विरोध करने पर लाठी- डण्डा से मारपीट करते हुए रोडे़बाजी कर घायल कर दिए। मारपीट करने वालों में चंदन कुमार व मिथिलेश राम सहित अन्य लोग शामिल है। नगर थाने की पुलिस मामले की जांच कर कानूनी कार्रवाई कर रही है। हि.प्र. वकील के निधन पर अधिवक्ताओं में शोक की लहर भभुआ। जिला अधिवक्ता संघ के वरीय अधिवक्ता 80 वर्षीय कुमार लाल शरण सिंह का निधन शनिवार को इलाज के दौरान सदर अस्पताल में हो गय...