अलीगढ़, जुलाई 13 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। कोतवाली नगर थाना क्षेत्र में नशे में गालीगलौज कर रहे लोगों का विरोध करना एक व्यक्ति को भारी पड़ा गया। आरोपियों ने एक व्यक्ति का सिर फाड़ दिया। उनके बच्चों को भी पीटा। पुलिस ने चार नामजद व छह अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के मुल्लापाड़ा भुजपुरा निवासी ताजुद्दीन के अनुसार शुक्रवार शाम सात बजे घर के पास कुछ लोग शराब पीकर गालीगलौज कर रहे थे। विरोध करने पर आरोपियों ने गालीगलौज करते हुए कट्टा, चाकू, सरिये व कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। ताजुद्दीन के बच्चे कासिम व जीशान बीचबचाव के लिए आए तो उनको भी पीटा। धारदार हथियार से ताजुद्दीन का सिर फाड़ दिया। इसके बाद धमकी देकर फरार हो गए। कोतवाली नगर थाना प्रभारी ईश्वर सिंह ने बताया कि रफीक, अली हसन, अरमान, रहमान व पांच-छह अज्ञात क...