अलीगढ़, अगस्त 4 -- अलीगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। देहलीगेट थाना क्षेत्र के मोहल्ला नगला महताब में रविवार की रात नशे में घर के बाहर गाली गलौज करने पर दो पक्ष आमने-सामने आ गए। दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। मारपीट में वृद्धा समेत आठ लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। मोहल्ला नगला महताब निवासी पूरन देवी रविवार की रात घर पर थीं। आरोप है कि तभी पड़ोसी युवक नशे की हालत में घर के दरवाजे पर आ गया और गाली गलौज करने लगा। इस बात का विरोध किया तो दोनों के बीच कहासुनी हो गई। तब आरोपी युवक चला गया। कुछ देर बाद आपने चार-पांच साथियों के साथ आ धमका। लाठी डंडों से मारपीट कर दी। खुद को घिरता देख दूसरे पक्ष ने ईंट-पत्थर फेंकना शुरू कर दिया। विवाद बढ़ता देख स्थानीय लोगों ने पुलिस को फोन कर दिया। तब तक आरोपी पक्ष के लोग फरार हो ग...