जमशेदपुर, मार्च 22 -- जिला प्रशासन की ओर से होली के मद्देनजर सिदगोड़ा टाउन हॉल में गुरुवार को केन्द्रीय शांति समिति के साथ बैठक की गई। उपायुक्त अनन्य मित्तल एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने शांति समिति के सदस्यों से क्रमवार उनकी क्षेत्र की समस्याओं को सुना। साथ ही विधि व्यवस्था संधारण के लिए क्या बेहतर कदम उठाए जा सकते हैं, इसपर सदस्यों के सुझावों पर अमल को लेकर आश्वस्त किया।उपायुक्त ने कहा कि जिले में सुरक्षा एवं विधि व्यवस्था संधारण की कड़ी व्यवस्था होगी। खुशियों के इस त्योहार को सभी लोग हर्षोल्लास से एक-दूसरे की भावनाओं का सम्मान करते हुए आपसी सौहार्द्र एवं भाईचारा के वातावरण में मनाएं। युवाओं को विशेषकर नसीहत देते हुए उन्होंने कहा कि नशेपान नहीं करें। तेज गति से वाहन न चलाएं तथा वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करें एवं सुरक्षा उपायों ज...