दिल्ली, जुलाई 21 -- दिल्लीवालों ने इस साल अब तक नशे में गाड़ी चलाकर खूब चालान कटवाए हैं। ट्रैफिक पुलिस की ओर से साझा किए गए डेटा की मानें तो राजधानी में शराब पीकर गाड़ी चलाने के लिए 16,600 से अधिक चालान जारी किए गए हैं, जिसका औसत हर दिन 81 से अधिक है। आंकड़ों के विश्लेषण से पता चलता है कि नई दिल्ली रेंज, जिसमें कई उच्च-सुरक्षा वाले क्षेत्र और कनॉट प्लेस और खान मार्केट जैसे लोकप्रिय पार्टी हब शामिल हैं, में सबसे कम चालान 1,370 दर्ज किए गए। दक्षिणी रेंज, जिसमें दक्षिण और दक्षिण-पूर्वी दिल्ली शामिल हैं, में शराब पीकर गाड़ी चलाने के लिए 2,424 मामले दर्ज किए गए। हौज खास विलेज, महरौली, कुतुब एन्क्लेव दक्षिणी रेंज के अंतर्गत आते हैं। 1 जनवरी से 15 जुलाई के बीच, नशे की हालत में गाड़ी चलाने के लिए कुल 16,608 चालान जारी किए गए। सबसे अधिक मामले उत्त...