नई दिल्ली, दिसम्बर 30 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। नव वर्ष की पूर्व संध्या पर बुधवार को जश्न के बीच नशे में गाड़ी चलाने और स्टंटबाजी करने वालों से दिल्ली ट्रैफिक पुलिस सख्ती से निपटेगी।कनाॅट प्लेस में वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित किया गया है तो साकेत, हौज खास, कुतुब इंस्टीट्यूशनल एरिया समेत क्लब व पब वाले क्षेत्रों चेकिंग के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं। इन क्षेत्रों में ट्रैफिक पुलिस की 100 टीमों को तैनात किया गया है। इनके पास ब्रेथ एनालाइजर होगा। जो नशे में वाहन चलाता मिला उसके खिलाफ निश्चित रूप से कार्रवाई होगी। इनके साथ स्थानीय पुलिस की टीम रहेगी। पुलिस ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि कोई भी सड़क पर वाहन न खड़ा करे। कोई सड़क पर पार्किंग करता है तो वाहन को टो कर लिया जाएगा। कनॉट प्लेस में सात बजे से नो एंट्री कनॉट प्लेस के इनर, मिडिल और...