बदायूं, अगस्त 11 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव हैवतपुर में शराब पीकर देवर और परिवार के लोगों ने गर्भवती महिला के साथ मारपीट कर उसे घायल कर दिया। इसके बाद पीड़ित महिला ने रविवार को अपने देवर समेत चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। गांव निवासी सोनवती पत्नी रवेंद्र ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में कहा कि पांच अगस्त की शाम करीब आठ बजे घरेलू विवाद को लेकर उनका देवर अनुज शराब के नशे में गाली-गलौच करने लगा। सोनवती ने इसका विरोध किया तो उसने लात-घूंसों और लाठी-डंडों से मारपीट शुरू कर दी, जिससे वह और गर्भ में पल रहा बच्चा घायल हो गए। पीड़िता ने देवर समेत चार लोगों के खिलाफ मारपीट तथा जान से मारने की धमकी देने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...