जमशेदपुर, नवम्बर 10 -- जमशेदपुर शहर में नशे में वाहन चलाने की प्रवृत्ति लगातार बढ़ती जा रही है। हर महीने औसतन 20 से अधिक ड्रंक एंड ड्राइव के मामले सामने आ रहे हैं, लेकिन ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई नाम मात्र की रह गई है। आंकड़ों के अनुसार, बीते तीन महीनों में 20 से अधिक मामलों में शराब पीकर वाहन चलाने के आरोप में चालान काटे गए, जबकि इसी अवधि में रात के समय करीब 90 सड़क दुर्घटनाएं हुईं। इनमें अधिकांश मामलों में वाहन चालक शराब के नशे में पाए गए। शहर में रात के समय सड़क हादसों का ग्राफ लगातार ऊपर जा रहा है। ट्रैफिक विभाग के आंतरिक आंकड़ों के मुताबिक, बीते तीन महीनों में औसतन हर रात 30 सड़क दुर्घटनाएं हुईं। इनमें से अधिकांश मामलों में ड्राइवर शराब के नशे में पाए गए। हर सप्ताह के अंत में खासकर शुक्रवार और शनिवार की रातों में ड्रंक एंड ड्राइव की ...