कौशाम्बी, नवम्बर 28 -- मंझनपुर, संवाददाता कौशाम्बी थाना क्षेत्र के कोसम इनाम गांव का शिवमूरत शराब के नशे में हुए झगड़े के बाद बेरहमी से पीटा गया था, जिससे उसकी मौत हो गई थी। पुलिस ने गैर इरादतन हत्या के मुकदमे में नामजद मृतक के साले को गिरफ्तार कर लिया है। पत्नी समेत तीन अन्य की तलाश की जा रही है। कोसम इनाम गांव की गुलबसिया देवी ने बताया कि उसके 38 वर्षीय बेटे शिवमूरत की शादी सरायअकिल थाना क्षेत्र के सुरसेनी गांव की गीता देवी के साथ हुई थी। शादी के बाद दंपती के पांच बच्चे हुए। पिछले दिनों पति से किसी बात को लेकर गीता का विवाद हो गया था। इस पर वह बच्चों को लेकर मायके चली गई थी। पीड़िता की मानें तो 21 नवंबर को बेटा पत्नी को बुलाने के लिए ससुराल गया था। शाम तक वह वापस नहीं लौटा तो उसने बेटे का हाल जानने के लिए उसके मोबाइल पर फोन लगाया। बहू न...